
एयर स्ट्राइक के नाम पर प्रधानमंत्री मोदी ने मांगे थे वोट, अब हो सकती है कार्रवाई
क्या है खबर?
सेना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चुनावी सभा में दिए गए बयानों के कारण उन पर कार्रवाई की जा सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चुनाव आयोग इस बारे में जानकारी जुटा रहा है और अगर उनका बयान आचार संहिता के दायरे से बाहर हुआ तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष द्वारा अपने भाषणों में सेना के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई थी।
जानकारी
जल्द होगा फैसला
कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने मोदी और शाह के बयानों पर आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दी थी। सूत्रों के कहना है कि चुनाव आयोग इस मामले में जल्द ही कार्रवाई कर सकता है।
बयान
क्या था प्रधानमंत्री मोदी का बयान
प्रधानमंत्री मोदी ने लातूर रैली में पहली बार वोट करने वाले वोटर्स से कहा था, "क्या आपका पहला वोट हवाई हमला करने वालों के लिए हो सकता है?"
प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं पहली बार मतदान करने वालों से कहना चाहता हूं। क्या आपका पहला वोट वीर जवानों को समर्पित हो सकता है जिन्होंने पाकिस्तान में हवाई हमले किए।"
उन्होंने कहा, "क्या आपका पहला वोट पुलवामा के वीर शहीदों के लिए हो सकता है।"
जानकारी
चुनाव आयोग करेगा फैसला
जिला निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट में प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान को आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है। यह रिपोर्ट अब चुनाव आयोग को भेज दी गई है और इस मामले में अंतिम फैसला आयोग को करना है।
संभावित कार्रवाई
अब आगे क्या हो सकता है?
अगर चुनाव आयोग उस्मानाबाद DEO की रिपोर्ट से सहमत होता है तो आयोग प्रधानमंत्री से उनके इस बयान पर स्पष्टीकरण की मांग कर सकता है।
माना जा रहा है कि इस मामले पर इसी सप्ताह अंतिम फैसला हो सकता है।
पिछले महीने चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों को पत्र लिखकर अपने नेताओं और प्रत्याशियों को सेना के कामों को अपने भाषणों में जिक्र करने से बचने को कहा था।
शिकायत
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की थी शिकायत
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री मोदी के इस भाषण की शिकायत की थी।
उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह बयान न सिर्फ आचार संहिता का उल्लंघन है बल्कि इस तरह वोट मांगकर उन्होंने चुनाव की लोकतांत्रिक प्रक्रिया का मजाक बनाया है।
उन्होंने लिखा कि यह चुनाव आयोग की स्वतंत्रता के साथ-साथ सशस्त्र बलों को भी कमजोर करता है, जो हमेशा अपने धर्मनिरपेक्ष चरित्र पर गर्व करते रहे हैं।
अमित शाह
अमित शाह ने भारतीय वायुसेना को बताया 'मोदी जी की वायुसेना'
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के बीरभूम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि यह भाजपा की सरकार है। पाकिस्तान से गोली आएगी तो यहां से गोला जाएगा।
एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए शाह ने कहा था कि पुलवामा हमले के बाद पीएम मोदी ने 'अपनी एयर फोर्स' को आतंकियों को मारने के लिए भेजा था।
बता दें, इससे पहले योगी आदित्यनाथ भारतीय सेना को 'मोदी की सेना' बता चुके हैं।