जम्मू-कश्मीर: पिछले 24 घंटे में आठ आतंकी ढेर, मस्जिद में छिप गए थे दो दहशतगर्द
पिछले 24 घंटे में भारतीय सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में आठ आतंकियों को ढेर किया है। ये आतंकी शोपियां और पुलवामा जिले के पम्पोर में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में मारे गए हैं। शोपियां में पांच और पम्पोर में तीन आतंकी ढेर हुए हैं। पम्पोर में दो आतंकियों ने मस्जिद में शरण ले ली थी और मस्जिद की पवित्रता बनाए रखने के लिए कोई भी फायरिंग या IED का प्रयोग नहीं किया गया।
कल सुबह से चल रही थीं मुठभेड़ें
खबरों के अनुसार, सुरक्षा बलों को शोपियां और पम्पोर में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने मिलकर दोनों जगहों पर संयुक्त आंतक-रोधी अभियान चलाएं। दोनों जगहों पर एक-एक आतंकी को कल ही मार दिया गया, वहीं बाकी आतंकी आज ढेर किए गए। अभी तक किसी आतंकी की पहचान उजागर नहीं की गई है और सभी आतंकी स्थानीय ही बताए जा रहे हैं।
आंसू गैस के गोले छोड़कर मस्जिद से बाहर निकाले गए आतंकी
जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह के अनुसार, पम्पोर में मुठभेड़ के दौरान कल दो आतंकियों ने एक मस्जिद में शरण ले ली थी। शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले छोड़कर उन्हें मस्जिद से बाहर आने को मजबूर किया और बाहर आने पर उन्हें ढेर कर दिया गया। उन्होंने कहा, "मस्जिद काफी बड़ी है। हमें संयम का परिचय दिया और केवल सीमित युक्तियों का प्रयोग किया गया। मस्जिद की पवित्रता बनाए रखी गई।"
स्थानीय लोगों और मस्जिद समिति ने किया पुलिस का शुक्रिया अदा
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि आतंकियों को मस्जिद से बाहर निकाने के लिए फायरिंग या IED आदि का प्रयोग नहीं किया गया। उन्होंने कहा, "धैर्य और प्रोफेशनलिज्म काम आया। फायरिंग या IED का प्रयोग नहीं किया गया... मस्जिद की पवित्रता बनाए रखी गई। मस्जिद में छिपे दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया है।" स्थानीय लोगों और मस्जिद समिति ने इसके लिए जिला पुलिस प्रमुख ताहिर का शुक्रिया अदा किया है।
इस साल मारे जा चुके हैं 100 से अधिक आतंकी
बता दें कि इस साल घाटी में बर्फ पिछलने के बाद आतंकियों की घुसपैठ और अन्य आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं। सेना ने भी इन आतंकियों के खिलाफ एक अभियान चलाया हुआ है और इस साल अब तक 100 से अधिक आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। अकेले लॉकडाउन के दौरान 53 आतंकियों को ढेर किया गया है। वहीं पिछले दो हफ्ते में दो दर्जन से अधिक आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। ये सभी आतंकी स्थानीय थे।
इस साल सीजफायर उल्लंघन भी बढ़े
आतंकी घटनाओं के साथ-साथ इस साल सीमा पर पाकिस्तान की ओर से किए जाने वाले सीजफायर उल्लंघन भी बढ़े हैं। पाकिस्तान 10 जून तक LoC पर 2,027 बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है। बता दें कि सीजफायर उल्लंघन की आड़ में कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराना पाकिस्तानी सेना की पुरानी तरकीब है। एक तरफ पाकिस्तानी सेना सीजफायर उल्लंघन कर भारतीय सेना का ध्यान बंटाती है, वहीं दूसरी तरफ से आतंकी घुसपैठ करते हैं।