Page Loader
असम समेत पूर्वोत्तर भारत में भूकंप के झटके, 4.8 रही तीव्रता
असम समेत पूर्वोत्तर भारत में भूकंप के झटके (तस्वीर: pixabay)

असम समेत पूर्वोत्तर भारत में भूकंप के झटके, 4.8 रही तीव्रता

लेखन गजेंद्र
Jun 16, 2023
11:44 am

क्या है खबर?

असम के गुवाहाटी समेत पूर्वोत्तर भारत के कई इलाकों में शुक्रवार को सुबह करीब 10ः30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.8 मापी गई है। झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप में किसी नुकसान की खबर नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 70 किलोमीटर की गहराई में बांग्लादेश में रहा। यहां भी 4.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।

भूकंप

20 दिन में पांचवीं बार आया पूर्वोत्तर में भूकंप

पूर्वोत्तर के राज्यों में भूकंप को लेकर लोग सहमे हुए हैं। पिछले 20 दिन में करीब 5 बार यहां की धरती डोली है। जानकारी के मुताबिक, मणिपुर के उखरूल इलाके में 3 दिन पहले 4 तीव्रता का भूकंप आया था। यह 10 किलोमीटर गहराई में था। फिर 11 जून को असम के मध्य भाग में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके बाद 9 जून और 29 मई को असम में फिर 3.7 और 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था।