
दिल्ली NCR में भूकंप से हिली धरती, जानिए कहां रहा केंद्र
क्या है खबर?
दिल्ली NCR के कई इलाकों में मंगलवार (22 जुलाई) सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 6 बजे 3.2 तीव्रता का भूकंप आया। अचानक से धरती हिलने से लोगों में दहशत फैल गई और वे घबराकर घरों से बाहर भागे, जबकि अधिकांश लोगों को नींद में होने के कारण इसका पता ही नहीं चल पाया। इस भूकंप के कारण अभी तक जान-माल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है।
केंद्र
कहां रहा भूकंप का केंद्र?
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र फरीदाबाद से 16 किलोमीटर दूर 5 किलोमीटर नीचे 28.29 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 72.21 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। बता दें कि बीते एक सप्ताह में हरियाणा में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जाने की खबरें आ चुकी हैं। 16 जुलाई को हरियाणा के रोहतक जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। मंगलवार को चौथी बार फिर धरती हिली है।
वजह
इस कारण आता है भूकंप
भूकंप पृथ्वी की टेक्टोनिक प्लेट्स की गति और टकराव के कारण आता है। पृथ्वी की बाहरी परत कई टुकड़ों (प्लेट) में बंटी हुई है, जिन्हें टेक्टोनिक प्लेट्स कहा जाता है। ये लगातार बहुत धीमी गति से हिलती रहती हैं। जब ये आपस में टकराती हैं तो एक-दूसरे के ऊपर या नीचे खिसकती हैं या किनारों पर रगड़ती हैं, तब उनमें तनाव जमा होता है। जब यह बहुत ज्यादा हो जाता है तो ऊर्जा विस्फोट होकर भूकंप का रूप लेती है।