Page Loader
मणिपुर और असम समेत पूर्वोत्तर के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके, 5.6 रही तीव्रता
मणिपुर और असम समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में लगे भूकंप के झटके

मणिपुर और असम समेत पूर्वोत्तर के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके, 5.6 रही तीव्रता

लेखन गजेंद्र
Mar 05, 2025
11:42 am

क्या है खबर?

एक बार फिर बुधवार को मणिपुर और असम समेत पूर्वोत्तर राज्य के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 5.6 मापी गई है। भूकंप को लेकर अभी किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं आई है। भूकंप के झटके लगते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए। बता दें कि पिछले 2 हफ्ते में भारत के कई हिस्सों में भूकंप के तगड़े झटके लग चुके हैं।

भूकंप

इंफाल से 10 किलोमीटर दूर था केंद्र

भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप सुबह 11:30 बजे इंफाल से 10 किलोमीटर दूर पर उथली जगह पर आया था। यह मणिपुर के चोंगदान से 29 किलोमीटर दूर था। भूकंप के झटके पूर्वोत्तर राज्य के कई हिस्सों में महसूस किए गए हैं। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंस के मुताबिक, बुधवार को भारत-म्यांमार सीमा क्षेत्र में भी 5.8 तीव्रता का भूकंप आया है। इस भूकंप का केंद्र भी 10 किलोमीटर गहराई में था।

झटके

पिछले 2 हफ्ते से लग रहे तेज झटके

पिछले 2 हफ्ते से भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। अभी 18 फरवरी को असम के मोरेगांव में 5.0 तीव्रता का भूकंप आया था, जो 16 किलोमीटर गहराई में था। पिछले महीने दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में भी काफी तेज भूकंप के झटके लगे थे। उससे पहले नेपाल और बिहार के कई जिलों में 5.5 तीव्रता के भूकंप आए थे।