Page Loader
दिल्ली: खराब मौसम के कारण 10 उड़ानों को जयपुर और लखनऊ डायवर्ट किया गया
दिल्ली में खराब मौसम के कारण 10 उड़ानों को जयपुर और लखनऊ डायवर्ट किया गया (तस्वीर: pixabay)

दिल्ली: खराब मौसम के कारण 10 उड़ानों को जयपुर और लखनऊ डायवर्ट किया गया

लेखन गजेंद्र
Mar 20, 2023
08:26 pm

क्या है खबर?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में खराब मौसम के कारण सोमवार को कम से कम 10 उड़ानों का मार्ग परिवर्तन कर उनको जयपुर और लखनऊ डायवर्ट किया गया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बताया कि 10 उड़ानों में से 7 को जयपुर और तीन को लखनऊ डायवर्ट किया गया है। स्पाइसजेट ने यात्रियों को सूचित किया कि दिल्ली में खराब मौसम और बारिश के कारण सभी प्रस्थान, आगमन और उनकी परिणामी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।

मौसम

दिल्ली में शनिवार से हो रही है रुक-रुककर बारिश

दिल्ली के कई इलाकों में शनिवार से रुक-रुककर बारिश हो रही है। इससे तापमान में काफी गिरावट देखी गई है। सोमवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री से गिरकर 27 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि 25 मार्च तक राजधानी में ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। इसके बाद एक बार फिर तापमान बढ़ना शुरू होगा। मौसम विभाग ने बारिश और ओलो को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।