DU कैंपस में छात्र की हत्या का मामला, पिता बोले- पुलिस ने कुछ नहीं बताया
क्या है खबर?
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के साउथ कैंपस में आर्यभट्ट कॉलेज के 19 वर्षीय छात्र निखिल चौहान की हत्या के मामले में उसके पिता संजय चौहान ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने अभी तक उन्हें कोई जानकारी नहीं दी है।
मृतक के पिता ने बताया कि उनको पता चला है कि कुछ लड़के निखिल के दोस्त से झगड़ा करने आए थे, उनके बीच निखिल आ गया और उसको चाकू मारा गया। हालांकि, पुलिस ने यह लड़की से जुड़ा मामला बताया है।
हत्या
मॉडलिंग के लिए मुंबई जाने वाला था निखिल- पिता
संजय चौहान ने बताया कि निखिल को मॉडलिंग के लिए मुंबई से कॉल आया था, लेकिन उसकी परीक्षाएं चल रही थीं, इसलिए उसको परिवार ने परीक्षा में बैठने के लिए कहा था।
बता दें कि रविवार को कॉलेज के बाहर एक झगड़े में कुछ लोगों ने निखिल की चाकू मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गए थे। चाकू उसके दिल के पास मारा गया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और 2 गिरफ्तार किए गए हैं।
ट्विटर पोस्ट
मीडिया के सामने बोले मृतक छात्र के पिता
VIDEO | "Two accused have been arrested. Earlier, they weren't letting me inside (the police station for handover of Nikhil's body) and told me not to speak to the media. Please give my son justice and arrest those guilty," say parents of Nikhil Chauhan, the 19-year-old Delhi… pic.twitter.com/yUXD38vgVw
— Press Trust of India (@PTI_News) June 19, 2023