पेशाब करने के लिए रुके व्यक्ति की सड़क किनारे खड़ी BMW कार को ले उड़े चोर
नोएडा में एक युवक को पेशाब करने के लिए अपनी BMW को सड़क किनारे खड़ी करना उस समय भारी पड़ गया, जब मौका पाकर चोर उसे ले उडे़। सूचना पर पहुंची फेज-2 थाना पुलिस ने नाकाबंदी कराकर चोरों की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस कार नंबर के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है। पुलिस आस-पास के राज्यों को भी पुलिस को कार की जानकारी देकर चोरों को पकड़ने के लिए मदद मांगी है।
वारदात के समय शराब के नशे में था चालक
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरिश चंद्र ने बताया कि कार चालक अमृतसर निवासी ऋषभ अरोड़ा है। वह शेयर ब्रोकर है और वर्तमान में नोएडा की पारस टेयरा सोसाइटी में रहता है। शनिवार रात को वह शराब के नशे में अपने घर जा रहा था। सेक्टर 90 में क्षेत्र की सीमा के पास उसे पेशाब लगी तो उसने सड़क किनारे कार को खड़ा कर दिया। वह पेशाब करने उतरा तो वहां पहुंचे बाइक सवार युवक कार लेकर फरार हो गए।
कार पर बाकी है 40 लाख रुपये का बैंक ऋण
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि कार ऋषभ अरोड़ा के बहनोई की है और उस पर 40 लाख रुपये का बैंक ऋण बाकी है। पुलिस ने वारदात के पीछे अरोड़ा के किसी परिचित का ही हाथ होना मान रही है। पुलिस ने चालक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और कार की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि घटना के सभी पहलुओं के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
बंदूक के दम पर कार चुराने का आरोप
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि चालक ने वारदात में चोरों द्वारा बंदूक का इस्तेमाल करने की भी बात कही है। उसने कहा कि जब वह पेशाब कर रहा था तो बाइक पर आए युवक ने उसकी पीठ पर बंदूक लगा दी और उसके बाद कार लेकर फरार हो गए। उपायुक्त ने बताया कि वारदात के समय चालक शराब के नशे में था। ऐसे में इस आरोप का सत्यापन नहीं हो सका है।
शराब के नशे में कार चलाने पर हो सकती है कार्रवाई
समाचार एजेंसी PTI द्वारा पुलिस उपायुक्त से शराब के नशे में कार चलाने को लेकर चालक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यह बाद का मामला है। पुलिस का पहला फोकस कार की बरामदगी पर है। उन्होंने शहर की सड़क से कार लूट की वारदात को गंभीर माना है। उन्होंने कहा कि कार की बरामदगी व चोरों की गिरफ्तारी के बाद अन्य पहलुओं पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।