
जम्मू-कश्मीर के सांबा और पंजाब के होशियारपुर-अमृतसर में दिखे ड्रोन, कई जगहों पर ब्लैकआउट
क्या है खबर?
भारत-पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात 8 बजे देश के नाम दिए संबोधन दिया और उसके कुछ देर बाद ही बाद पाकिस्तान ने कायराना हरकत शुरू कर दी।
समाचार एजेंसी ANI ने भारतीय सेना के हवाले से बताया कि तुलनात्मक रूप से, जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में बहुत कम संख्या में ड्रोन आए हैं। उनका मुकाबला जारी है और चिंता की कोई बात नहीं।
यहां ब्लैकआउट है और विस्फोट की आवाज सुनी गई है।
ट्विटर पोस्ट
सांबा में दिखे ड्रोन
तुलनात्मक रूप से, सांबा सेक्टर में बहुत कम संख्या में ड्रोन आए हैं। उनका मुकाबला किया जा रहा है और चिंता की कोई बात नहीं है: आर्मी सोर्स pic.twitter.com/QB3Gq08xUQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2025
हमला
पंजाब के होशियारपुर में भी ब्लैकआउट
पंजाब में होशियारपुर की उपायुक्त आशिका जैन ने बताया, "भारतीय सेना के सूचना के अनुसार, हम कुछ समय के लिए दसूया और मुकेरियां के इलाकों में एहतियातन आंशिक ब्लैकआउट घोषित कर रहे हैं...मैं होशियारपुर के निवासियों से अपील करती हूं कि वे स्वैच्छिक ब्लैकआउट करें और अपने घरों में रहें। घबराने की कोई जरूरत नहीं।"
होशियारपुर में भी धमाकों की आवाज सुनी गई है। अमृतसर में भी सायरन बज रहे हैं। अमृतसर हवाई अड्डे से कई उड़ानें रद्द हुई हैं।
ट्विटर पोस्ट
सांबा में दिख रहे ड्रोन
#WATCH जम्मू-कश्मीर: सांबा में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा बलों ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका, लाल धारियां दिखीं और विस्फोटों की आवाज़ें सुनी गईं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2025
(वीडियो वर्तमान समयानुसार नहीं है।) pic.twitter.com/gSDjRajYeI
ट्विटर पोस्ट
उड़ान वापस लौटने की जानकारी
New Delhi–Amritsar IndiGo flight (6E 2045) returned to Delhi due to blackout SOP and suspected drone activity in Amritsar, Punjab. #Amritsar #Delhi pic.twitter.com/lhFqmMZgZr
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) May 12, 2025