हरियाणा: पंचकूला के दो गांवों में फैला डायरिया; एक बच्चे की मौत, 300 बीमार
हरियाणा के पंचकूला जिले के दो गांवों में डायरिया फैलने से एक बच्चे की मौत हो गई और लगभग 300 अन्य बीमार हुए हैं। पहला मामला बुधवार को जिले के अभयपुर गांव में सामने आया। गुरुवार तक 100 से अधिक बच्चों को डायरिया की वजह से अस्पतालों और स्वास्थ्य शिविरों में भर्ती कराया जा चुका था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंदा पानी पीने के कारण अभयपुर के साथ-साथ बुढनपुर गांव के कई बच्चों को भी डायरिया हो चुका है।
पाइपलाइन में मिला सीवर का पानी
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, पाइपलाइन में सीवर का पानी मिलने के कारण डायरिया फैला है। अस्पताल में भर्ती कराए गए लोगों में बच्चों के साथ-साथ कई व्यस्क भी शामिल हैं। मरीजों की मल के नमूनों में हैजा होने की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित बच्चों के लिए आरक्षित बिस्तर खाली होने के कारण इन पर डायरिया से पीड़ित बच्चों का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि इलाज के बाद मरीजों की सेहत पहले से बेहतर है।
पानी के टैंकर के बगल में खुला सीवर बढ़ा रहा गंदगी
पंचकूला की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुक्ता कुमार ने मामले सामने आने के बाद अभयपुर का दौरा किया था। उन्होंने बताया कि गांव में अभयपुर में स्वच्छता की स्थिति बहुत खराब है। पानी का टैंक सीवर के ठीक बगल में है, जो खुला है। सीवर के गंदे पानी का लगातार भूमिगत रिसाव हो रहा है, जिससे हैजा का प्रकोप फैला है। उन्होंने कहा कि घरों में सप्लाई किया जा रहा पानी पीने के बिल्कुल लायक नहीं है।
विभाग बोला- अवैध कनेक्शन लेने वाले लोग इसके लिए जिम्मेदार
जन स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है। विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने कहा कि इस जलघर से झुग्गियों के साथ-साथ कई सेक्टरों में भी पानी की आपूर्ति होती है। केवल झुग्गियों में ही यह बीमारी फैली है। उन्होंने कहा कि पाइपलाइन में किए गए अवैध कनेक्शन के कारण लीकेज हुई है, जिससे सीवर का पानी अंदर जा रहा है। जिन लोगों ने ये अवैध कनेक्शन लिए हैं, वो इसके लिए जिम्मेदार हैं।
ऐहतियात के तौर पर रोकी गई पाइपलाइन से आपूर्ति
विभाग अब सर्वे कर पाइपलाइन में लीक का पता लगा रहा है। फिलहाल ऐहतियात के तौर पर प्रभावित इलाकों में पाइपलाइन के जरिये पानी आपूर्ति बंद की गई है और टैंकरों के जरिये पानी पहुंचाया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग ने गांवों में तैनात की टीमें
दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से पाइपलाइन के जरिये गंदा पानी आ रहा था और उसमें बदबू भी आ रही थी। शिकायत करने पर विभाग ने अभयपुर गांव में कनेक्शन ठीक करने का दावा किया, लेकिन गंदा पानी आना फिर भी जारी रहा। अब एकाएक यहां डायरिया फैल गया है। फिलहाल प्रशासन ने स्वास्थ्यकर्मियों की टीम को दोनों गांवों में तैनात कर दिया है, जो बीमारों के इलाज पर नजर रख रही है।