जल्द आसमान में उड़ान भरेगी नई एयरलाइन 'फ्लाई91', DGCA ने सेवाएं शुरू करने की अनुमति दी
क्या है खबर?
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बुधवार को नई एयरलाइन 'फ्लाई91' को परिचालन शुरू करने की अनुमति दे दी।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, DGCA ने एयरलाइन को एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) जारी किया है। यह प्रमाणपत्र किसी एयरलाइन को उड़ानें शुरू करने की अनुमति देता है।
DGCA द्वारा जारी AOC से पता चलता है कि फ्लाई91 ने सभी आवश्यक विनियामक और अनुपालन को पूरा कर लिया है और वह सुरक्षित रूप से उड़ानें संचालित कर सकती है।
सेवाएं
कब से सेवाएं शुरू करेगी नई एयरलाइन?
प्रमाणपत्र जारी करने से पहले DGCA ने तमाम तरह की तकनीकी और अन्य जांच कीं, जिनमें कर्मचारी, सुरक्षा मानक और बुनियादी ढांचे की उपलब्धता शामिल है।
अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि फ्लाई91 कब से सेवाएं शुरू करेगी। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले 2 महीने के अंदर एयरलाइन व्यवसायिक उड़ानें शुरू कर सकती है।
इससे यात्रियों को नया अनुभव, नया विकल्प और किराए में रियायत मिलने की संभावना जताई जा रही है।
नई कंपनी
फ्लाई91 कंपनी में बड़े चेहरे
कंर्वेजेंट फाइनेंस LLP की भागीदारी के साथ फ्लाई91 को शुरू किया गया है। इसके अध्यक्ष हर्ष राघवन और प्रबंध निदेशक मनोज चाको हैं।
मनोज चाको को एयरलाइंस, यात्रा और संबद्ध उद्योगों में 3 दशक का अनुभव है। वह किंगफिशर और एमिरेट्स आदि एयरलाइंस में कार्य कर चुके हैं।
फ्लाई91 पूरी तरह घरेलू क्षेत्रीय एयरलाइन है। फ्लाई91 में 91 नंबर भारत के +91 कोड से लिया गया है।
इसका मालिकाना हक जस्ट उड़ो एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के पास है।