
DGCA ने पकड़ी एयर इंडिया की विमान में निरीक्षण में खामी, कार्रवाई शुरू
क्या है खबर?
विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया के खिलाफ प्रवर्तन कार्रवाई शुरू कर दी है। यह जांच उसके एक विमान में आपातकालीन स्लाइड के निरीक्षण में देरी होने का पता चलने के बाद की जा रही है। केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल ने सोमवार (28 जुलाई) को राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि एयर इंडिया के ऑडिट के दौरान DGCA को इसका पता चला और आवश्यक सुधार होने तक विमान को तुरंत उड़ान भरने से रोक दिया।
सवाल
इस सवाल पर दिया मंत्री ने जवाब
मंत्री का यह जवाब द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) की सांसद तिरुचि शिवा के प्रश्न को लेकर दिया गया था। इसमें उन्होंने पूछा था कि क्या सरकार को इस बात की जानकारी है कि जून में उड़ान संख्या AI 171 के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले एयर इंडिया के विमानों को देरी से आपातकालीन स्लाइड निरीक्षण के साथ उड़ान भरने की अनुमति दी गई। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या निरीक्षण में विफलता के लिए DGCA की जवाबदेही तय की गई।
निगरानी
DGCA की निगरानी पर क्या बोले मंत्री?
केंद्रीय मंत्री मोहोल ने कहा कि DGCA एयरलाइंस और उनके कर्मियों की निगरानी, स्पॉट चेक और रात्रि निगरानी आदि के माध्यम से सभी सुरक्षा और रखरखाव मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करता है। उन्होंने कहा, "उल्लंघन के मामले में प्रवर्तन नीति और प्रक्रिया नियमावली में निर्धारित प्रक्रियाओं के अनुसार प्रवर्तन कार्रवाई करता है।" बता दें कि 12 जून को लंदन जाने वाले विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से ही एयर इंडिया DGCA की जांच के दायरे में आ गई है।