
तमिलनाडु: कोर्ट के बाहर हत्यारोपी की धारदार हथियार से हत्या, ध्यान भटकाने के लिए फेंका देसी बम
क्या है खबर?
तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिला कोर्ट के बाहर हत्या के एक आरोपी को मारने के लिए गुरुवार को बाइक सवार बदमाशों ने देसी बम का धमाका किया। इसके बाद धारदार हथियार से आरोपी की हत्या कर मौके से फरार हो गए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 5 से 6 लोग कोर्ट परिसर के पास आरोपी लोकेश को मारने के लिए पहुंचे थे। लोकेश एक मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट आया था। इस घटना में किसी अन्य को कोई चोट नहीं आई है।
हत्या
पुलिस के बीच से भाग गए बदमाश
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकेश सुनवाई के बाद सड़क के किनारे एक जूस की दुकान पर रुका था, तभी अज्ञात लोग दोपहिया वाहन से वहां पहुंचे और लोगों का ध्यान भटकाने के लिए देसी बम फेंका। इससे मौके पर धुआं और अफरा-तफरी मच गई।
तभी उन्होंने लोकेश की हत्या कर दी। सभी बदमाश हत्या को अंजाम देने के बाद कोर्ट परिसर के आसपास तैनात पुलिस के बीच से भाग निकले। पुलिस अब CCTV फुटेज से बदमाशों की पहचान कर रही है।