Page Loader
डेंगू की वैक्सीन के 2 चरण पूरे, जल्द शुरू होगा तीसरे चरण का ट्रायल- ICMR
डेंगू की वैक्सीन का तीसरे चरण का ट्रायल जल्द शुरू होगा (तस्वीर: pexels)

डेंगू की वैक्सीन के 2 चरण पूरे, जल्द शुरू होगा तीसरे चरण का ट्रायल- ICMR

लेखन गजेंद्र
May 17, 2023
06:00 pm

क्या है खबर?

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक राजीव बहल ने बताया कि डेंगू से निजात दिलाने के लिए इसकी वैक्सीन का तीसरा ट्रायल जल्द शुरू होगा। बहल ने ANI को बताया, "परीक्षण चल रहे हैं, लेकिन पूरी तरह से शुरू नहीं हुए हैं। हम उत्पाद की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जो कि अगस्त में तैयार होगा, इसलिए कुछ महीनों में तीसरे चरण का ट्रायल शुरू हो सकता है।" वैक्सीन पैनेसिया बायोटेक और ICMR मिलकर विकसित कर रहे हैं।

वैक्सीन

तीसरे चरण के ट्रायल में क्या होगा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैक्सीन के तीसरे चरण में रेंडमनाइज्ड, डबल-ब्लाइंड, प्लेसीबो-कंट्रोल्ड ट्रायल होंगे। इसमें प्रतिभागियों को वैक्सीन या प्लेसबो देने के लिए रेंडम तरीके से चुना जाएगा। प्रतिभागियों और जांच करने वालों को यह पता नहीं चलेगा कि कौन वैक्सीन लगवा रहा और किसको प्लेसीबो दिया जा रहा है। इस ट्रायल से यह आंकलन होगा कि वैक्सीन डेंगू बुखार को रोकने में कितना प्रभावी है। अभी तक स्वस्थ्य व्यस्कों पर इसके दो चरण के ट्रायल पूरे हो चुके हैं।