
दिल्ली: बाइक से टक्कर होने पर डिलीवरी बॉय को लाठी-डंडों से पीटा
क्या है खबर?
दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक ई-कॉमर्स कंपनी के डिलीवरी बॉय को लाठी-डंडों से पीटने का मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक, डिलीवरी बॉय की बाइक दूसरे व्यक्ति की बाइक से टकरा गई। दोनों में बहस के बाद विवाद बढ़ गया और आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया।
पीड़ित कैलाश विहार निवासी साहिल (30) ने पुलिस को बताया कि फिरनी रोड के पास बाइक सवार 3 लोगों ने उस पर हमला किया। इनमें एक महिला भी थी।
गुस्सा
पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया
दिल्ली पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी दोपहर करीब 3ः00 बजे पुलिस को मिली थी। साहिल को लाठी-डंडों से पीटा गया है और वह घायल है। उसको मंगोलपुरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मारपीट के आरोपी सुलेंद्र, उसकी पत्नी कविता और रिश्तेदार सुमित को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।
इससे पहले राजौरी गार्डन इलाके में डिलीवरी बॉय के पास खुले पैसे न होने पर उसको पीटा गया था।