
प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण के बाद पार्टी और डिनर में पेश होंगे देशभर के ये लजीज व्यंजन
क्या है खबर?
आज शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में होने वाले समारोह में नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल के साथ शपथ ग्रहण करेंगे।
इस दौरान विदेशी राष्ट्राध्यक्षों और गणमान्य व्यक्तियों, बॉलीवुड हस्तियों, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों, सहयोगी और विरोधी दलों के नेताओं समेत 8,000 के करीब लोग मौजूद रहेंगे।
इन मेहमानों के लिए राष्ट्रपति भवन में चाय पार्टी और डिनर का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के लगभग हर राज्य से लजीज व्यंजन होंगे।
कार्यक्रम
खास मेहमानों के लिए डिनर की मेजबानी करेंगे राष्ट्रपति
सबसे पहले शपथ ग्रहण समारोह समाप्त होने के बाद राष्ट्रपति भवन में मेहमानों को चाय पार्टी दी जाएगी।
बता दें कि 2014 में चाय पार्टी में 4,000 लोग मौजूद रहे थे, जबकि इस बार यह संख्या 8,000 है।
इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद BIMSTEC देशों के नेताओं, किर्गिस्तान के राष्ट्रपति और मॉरीशस के प्रधानमंत्री समेत चुनिंदा 40 लोगों के लिए डिनर की मेजबानी करेंगे।
डिनर में कुछ अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी भी हिस्सा लेंगे।
व्यंजन
चाय पार्टी और डिनर में पेश होंगे ये व्यंजन
चाय पार्टी में समोसा, राजभोग, पनीर के कई व्यंजन और फल इत्यादि के साथ चाय और कॉफी पेश की जाएगी।
इसमें शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने वाले सभी 8,000 लोग आ सकेंगे।
वहीं डिनर में भारत के लगभग हर राज्य की लजीज और स्वादिष्ट व्यंजन पेश किए जाएंगे।
इस दौरान शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के व्यंजन मेहमानों को परोसे जाएंगे।
कई सरकारी कार्यक्रमों में पिछले कुछ वर्षों से केवल शाकाहारी खाना दिया जाता है।
डिनर
ये रहेगा डिनर का मेन्यु
देर रात होने वाला डिनर हल्का रहेगा।
मांसाहार में मछली, मुर्गा और बकरा, जबकि शाकाहार में सब्जियां और दाल रायसीना पेश की जाएंगी।
दाल रायसीना 48 घंटे में पकने वाली प्रसिद्ध 'मां की दाल' का ही एक प्रकार है।
इसके अलावा सूप, कश्मीरी रोगन जोश, अवधी बिरयानी और अमृतसरी फिश टक्का के साथ राष्ट्रपति भवन की विशेष काली दाल भी मेहमानों को दी जाएगी।
मेन्यु में शाकाहारी पुलाव और बंगाल की प्रसिद्ध मिठाई 'संदेश' समेत अन्य मिठाईयां भी मौजूद रहेंगी।