अगली खबर
दिल्ली: युवक की सरेआम चाकू से 14 वार कर हत्या, देखते रहे लोग
लेखन
गजेंद्र
Aug 02, 2023
06:26 pm
क्या है खबर?
दिल्ली के तिगड़ी थाना इलाके में 3,000 रुपये की उधारी को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने बीच सड़क पर चाकू से ताबड़तोड़ 14 बार वार कर दूसरे युवक की जान ले ली।
मृतक की पहचान संगम विहार निवासी यूसुफ अली (21) के रूप में हुई, जबकि आरोपी शाहरूख है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें आरोपी चाकू से हमला कर दिख रहा है।
हत्या
जब चली गई युवक की जान, तब बचाने आए लोग
वीडियो में दिख रहा है कि गगन बुक डिपो दुकान के सामने आरोपी यूसुफ को ताबड़तोड़ चाकू मार रहा है। इस दौरान लोग तमाशा देख रहे हैं। आखिर में एक युवक हिम्मत दिखाकर शाहरूख का चाकू पकड़ता है तो लोग यूसुफ को बचाने दौड़ पड़ते हैं।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि यूसुफ ने कुछ समय पहले शाहरूख से 3,000 रुपये उधार लिए थे। शाहरूख पैसे वापस मांग रहा था और कई दिन से धमकी दे रहा था।