Page Loader
दिल्ली: युवक ने शादी का दबाव बनाने पर की गर्भवती प्रेमिका की हत्या, शव भी दफनाया
दिल्ली की युवती के हरियाणा में की गई हत्या

दिल्ली: युवक ने शादी का दबाव बनाने पर की गर्भवती प्रेमिका की हत्या, शव भी दफनाया

Oct 26, 2024
01:21 pm

क्या है खबर?

दिल्ली की गर्भवती प्रेमिका की हत्या कर शव को दफनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, 19 वर्षीय युवती 7 महीने से गर्भवती थी और वह बार-बार अपने प्रेमी पर शादी करने का दबाव बना रही थी। इसके उलट, प्रेमी शादी न कर उसका गर्भपात कराने की कहा रहा था। इसके बाद युवक ने अपने 2 दोस्तों के साथ मिलकर युवती की हत्या कर दी और शव काे दफना दिया। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

वारदात

आरोपियों ने रोहतक में दिया वारदात को अंजाम

दिल्ली पुलिस के अनुसार, नांगलोई निवासी युवती के सोशल मीडिया पर 6,000 से अधिक फॉलोअर्स थे और उसने अपने प्रेमी और आरोपी संजू उर्फ ​​सलीम के साथ कई तस्वीरें पोस्ट कर रखी थी। पुलिस ने बताया कि युवती 7 महीने से गर्भवती थी और सलीम पर लगातार शादी का दबाव बना रही थी। गत सोमवार (करवा चौथ) को सलीम अपने दो दोस्तों के साथ उसे हरियाण के रोहतक ले गया और वहां हत्या के बाद शव को दफना दिया।

खुलासा

आरोपियों ने 4 फीट गहर गड्‌ढे में दफनाया युवती का शव

पुलिस ने बताया कि 23 अक्टूबर को युवती के परिजनों ने उसके लापता होने की सूचना दी। इस पर पुलिस ने सलीम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर रोहतक में करीब 4 फीट गहर गड्‌ढे से युवती का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि वारदात में शामिल आरोपी के एक अन्य दोस्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।