Page Loader
दिल्ली: रैपिडो चालक के असहज व्यवहार से घबराई महिला, मैसेज-कॉल कर परेशान करने का आरोप
दिल्ली में रैपिडो चालक की महिला ने शिकायत की

दिल्ली: रैपिडो चालक के असहज व्यवहार से घबराई महिला, मैसेज-कॉल कर परेशान करने का आरोप

लेखन गजेंद्र
Feb 05, 2025
11:25 am

क्या है खबर?

दिल्ली में रैपिडो चालक द्वारा एक महिला को परेशान करने का मामला सामने आया है। महिला ने अपनी आपबीती सोशल मीडिया रैडिट पर बताई है। महिला ने आरोप लगाया कि रैपिडो चालक ने उन्हें उसके गंतव्य तक छोड़ा, लेकिन इस दौरान उसने कुछ असहज करने वाले सवाल पूछे। आरोप है कि इसके बाद रैपिडो चालक महिला को कॉल और व्हाट्सऐप मैसेज के जरिए परेशान करने लगा। महिला ने मैसेज के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर साझा किए हैं।

आपबीती

महिला ने क्या बताई आपबीती?

महिला ने आलूगोभी नाम से साझा अपनी शिकायत में बताया, 'मैंने कल रैपिडो से एक राइड बुक की। इस आदमी ने मुझे मेरे लोकेशन पर छोड़ दिया और जब मैं उसे पैसे दे रही थी, तो उसने मुझसे निजी सवाल पूछने शुरू कर दिए। मुझे छोटी-मोटी बातों में बुरा नहीं लगता, इसलिए मैंने बात करना शुरू कर दिया। फिर इस आदमी ने कुछ ऐसा कहा, आप इतने यंग और सुंदर हैं फिर मंगेतर क्यों?'

आपत्ति

महिला ने भैया कहा, तो आपत्ति जताई

महिला ने आगे लिखा, 'मैंने इसे नजरअंदाज कर दिया और घबराहट में हंसते हुए कहा थैंक यू भैया, जिस पर उसने कहा, प्लीज भैया मत बोलो और हो सके तो अपने सोशल मीडिया शेयर करो। मैंने झूठ बोला कि मैं सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करती और बस भाग गई।' महिला ने आगे बताया, 'आज इस आदमी ने मुझे दर्जनों बार कॉल किया और मैसेज भी किया, जैसे मेरी निजी निजता भंग करना ठीक है।"

शिकायत

रैपिडो को दी शिकायत

महिला ने आगे की पोस्ट में बताया कि उसने इसकी जानकारी अपने मंगेतर को दी, जिसने कॉल आने पर उससे बात की, लेकिन उसने गलत नंबर बताकर फोन काट दिया। उसके बाद महिला ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। उसके मंगेतर ने इसकी शिकायत रैपिडो के ग्राहक सेवा की है, जिन्होंने इसकी जांच शुरू कर करने की बात कही है। साथ ही कंपनी ने चालक को रैपिडो ऐप पर प्रतिबंधित कर दिया है।

घटना

दिसंबर में गुरुग्राम में भी सामने आया था ऐसा मामला

पिछले साल दिसंबर में गुरुग्राम में भी ऐसा मामला सामने आया था, जिसमें एक युवक ने रैडिट पर उबर चालक की शिकायत दर्ज साझा की थी। युवक ने बताया था कि उसने सुबह-सुबह रेलवे स्टेशन जाने के लिए उबर कैब बुक की थी, जिसमें चालक ने चैट पर युवक को अगवा करने की बात लिखी थी। उसने इसकी शिकायत उबर से की थी, जिन्होंने चालक को युवक की राइड लेने से प्रतिबंधित कर दिया था।