दिल्ली: ग्रीन कॉरिडोर ने बचाई मरीज की जान, 12 मिनट में AIIMS से फोर्टिस पहुंचा दिल
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एक दिल को प्रत्यारोपण के लिए समय पर अस्पताल पहुंचाया और मरीज की जान बचाई। दिल को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) से ओखला स्थित फोर्टिस अस्पताल तक मात्र 12 मिनट में पहुंचा दिया गया। इनके दोनों अस्पतालों के बीच 9.5 किलोमीटर की दूरी है। एंबुलेंस को दिल्ली पुलिस के जवानों की ओर से एस्कोर्ट किया जा रहा था। इस दौरान एंबुलेंस बिना रुके AIIMS से सीधे फोर्टिस अस्पताल पहुंच सकी।
समय पर हुआ मरीज का ऑपरेशन
दरअसल, प्रत्यारोपण करने के लिए दिल AIIMS से भेजा जाना था। इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को भेजी गई। उन्होंने तुरंत टीम गठित कर AIIMS से फोर्टिस अस्पताल तक कॉरिडोर बनाने की तैयारी की। दिल्ली पुलिस ने इसका वीडियो भी जारी किया है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि कॉरिडोर की वजह से दिल समय पर अस्पताल पहुंच सका, जिससे मरीज की जान बच गई। बता दें कि दिल्ली पुलिस जरूरत पर अक्सर ऐसे ग्रीन कॉरिडोर बनाती है।