
सुल्तानपुरी हादसा: पुलिस ने कोर्ट को बताया, आरोपियों ने जानबूझकर अंजलि को कार से घसीटा था
क्या है खबर?
दिल्ली के सुल्तानपुरी हादसे में नए साल की रात एक युवती को कार से टक्कर मारने के बाद 13 किलोमीटर तक घसीटने के मामले में 4 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया।
दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में बताया कि अमित खन्ना, कृष्णा, मनोज मित्तल और मिथुन ने अंजलि सिंह (20) की बर्बर हत्या की और उसको जानबूझकर कार के नीचे घसीटा।
चार्जशीट में पुलिस ने कहा कि 1 जनवरी को आरोपियों के पास अंजलि को बचाने के मौके थे।
आरोप
पुलिस ने बताया, 2 चरणों में अपराध को दिया गया अंजाम
NDTV के मुताबिक, चार्जशीट में बताया गया है कि आरोपियों ने अपराध को दो चरणों में अंजाम दिया, जिसमें स्कूटर सवार अंजलि सिंह को कार से टक्कर मारने और उसे कार से घसीटना शामिल है।
पुलिस ने कोर्ट को बताया कि चारों ने जानबूझकर महिला को कई किलोमीटर तक घसीटा, यह जानते हुए कि लड़की कार के नीचे फंसी है। आरोपियों ने कार को रोका था और नीचे देखा भी था।
चार्जशीट में 6 गवाहों को सूचीबद्ध किया गया है।