Page Loader
दिल्ली: G-20 शिखर सम्मेलन से पहली ढकी गईं प्रमुख सड़कों पर मौजूद झुग्गी-झोपड़ियां
दिल्ली में G-20 सम्मेलन की तैयारियों के मद्देनजर ढक दी गईं झुग्गी-झोपड़ियां (प्रतीकात्मक तस्वीर:X/@sidhant)

दिल्ली: G-20 शिखर सम्मेलन से पहली ढकी गईं प्रमुख सड़कों पर मौजूद झुग्गी-झोपड़ियां

लेखन गजेंद्र
Sep 05, 2023
07:29 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। दिल्ली को खूबसूरत बनाने के लिए विभाग और अधिकारी जी-जान से जुटे हैं। इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें प्रमुख सड़कों पर झुग्गी-झोपड़ियों को हरे रंग के कपड़ों से ढका गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि बाहरी अतिथियों की नजर इन झुग्गी-झोपड़ियों पर न पड़े, इसलिए इनको ढका गया है। कुछ लोग इसे सुरक्षा से भी जोड़ रहे हैं।

तैयारी

फरवरी में खाली कराई गई थीं झुग्गी बस्तियां

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल फरवरी में प्रगति मैदान के सामने बनीं झुग्गी बस्तियों को खाली कराने की कार्रवाई की गई थी। यहां ज्यादातर दिहाड़ी मजदूरों और फुटपाथ दुकानदारों के परिवार रहते थे। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है। पिछले साल दिसंबर में भी मुंबई में G-20 से जुड़े कार्यक्रम के दौरान झुग्गी-झोपड़ियों को छिपाया गया था। इससे पहले वर्ष 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के समय गुजरात में भी ऐसा किया गया था।

ट्विटर पोस्ट

दिल्ली में छिपा दी गईं झुग्गी-झोपड़ियां