दिल्ली के स्कूल को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, दिसंबर में चौथा ऐसा मामला
दिल्ली के स्कूलों को धमकी मिलने का सिलसिला नहीं रुक रहा है। शुक्रवार को एक बार फिर द्वारका के दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूल प्रबंधन को गुरुवार रात को ईमेल के जरिए धमकी दी गई थी। सुबह इसकी जानकारी होते ही प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी और स्कूल में कक्षाएं निलंबित कर दी। पुलिस को जांच के दौरान स्कूल परिसर से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। फिलहाल जांच जारी है।
कक्षाओं को ऑनलाइन चलाया गया
धमकी मिलने के बाद स्कूल ने कक्षाओं को ऑनलाइन चलाने का निर्णय लिया है। पुलिस ईमेल भेजने वाले की जानकारी जुटा रही है। इससे पहले मंगलवार को इंडियन पब्लिक स्कूल और दिलशाद गार्डन पब्लिक स्कूल को धमकी मिली थी। पुलिस ने स्कूल में 2 घंटे तक तलाशी ली थी, लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला। दोनों स्कूलों को भी ईमेल से धमकी भरा पत्र भेजा गया था। लगातार मिल रही धमकियों से अभिभावक भी चिंता में हैं।
8 दिसंबर से लगातार मिल रही धमकियां
8 दिसंबर को दिल्ली के 44 स्कूलों को ईमेल भेजकर धमकी दी गई और 30,000 अमेरिकी डॉलर मांगे गए थे। इसके बाद 13 दिसंबर को 16 स्कूलों को धमकी मिली। फिर 16 दिसंबर को 20 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इनमें किसी भी स्कूल में धमकी देने वाले का पता दिल्ली पुलिस नहीं लगा पाई है। दिल्ली के रोहिणी इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) स्कूल के पास कुछ हफ्ते पहले धमाका भी हुआ था।