Page Loader
दिल्ली: JEE की असफलता से दुखी किशोरी ने की आत्महत्या, नोट भी छोड़ा
दिल्ली में 17 वर्षीय किशोरी ने की आत्महत्या

दिल्ली: JEE की असफलता से दुखी किशोरी ने की आत्महत्या, नोट भी छोड़ा

Oct 26, 2024
02:54 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के ओखला इलाके में एक 17 वर्षीय किशोरी ने शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) में असफल होने के बाद 7 मंजिल ऊंची इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली। उसने यह भयावह कदम उठाने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें उसने आत्महत्या कारण बताया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस अब विभिन्न एंगल से मामले की जांच में जुटी है।

घटना

किशोरी ने कैसे उठाया भयानक कदम

दिल्ली पुलिस ने बताया कि कल सुबह 11:25 बजे ओखला मुख्य बाजार में एक इमारत की 7वीं मंजिल की छत से 17 वर्षीय किशोरी के कूदने के संबंध में एक PCR कॉल जामिया नगर पुलिस स्टेशन में आई थी। वह 12वीं कक्षा पास करने के बाद JEE की तैयारी कर रही थी। पुलिस ने बताया कि किशोरी ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उसके बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

नोट

किशोरी ने सुसाइड नोट में क्या लिखा?

पुलिस ने बताया कि किशोरी ने इमारत से कूदने से पहले से सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें उसने JEE परीक्षा पास न कर पाने के कारण माता-पिता से माफ करने की मांग की है। उसने नोट में लिखा, 'मुझे माफ कर दीजिए, मैं JEE परीक्षा पास नहीं कर सकी और आपकी उम्मीदों को पूरा नहीं कर पाई।' पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी

आत्महत्या का ख्याल आने पर यहां से लें सहायता

अगर आप या आपके जानने वाला कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहा है तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं।