दिल्ली में भूकंप के दौरान सुनी गई तेज आवाजें क्या थीं?
क्या है खबर?
दिल्ली में सोमवार को आए 4.0 तीव्रता के भूकंप से लोग सहम गए। यह इतना जोरदार था कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और काफी देर तक खुली जगहों पर खड़े रहे।
इस दौरान किसी प्रकार के नुकसान की खबर तो नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि भूकंप के समय दिल्ली में कुछ सेकेंड के लिए तेज आवाज सुनाई दी थी, जिससे लोग डर गए।
लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं।
भूकंप
क्या थी आवाज?
दिल्ली में भूकंप के दौरान लोगों ने तेज गड़गड़ाने की आवाज सुनी है, जो आमतौर पर उथले-केंद्रित भूकंप के दौरान होती हैं।
अमेरिका जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, उथले भूकंपों से उच्च-आवृत्ति कंपन जमीन के कंपन के कारण एक तेज आवाज पैदा करते हैं और एक छोटी अवधि की भूकंपीय तरंग गति बनाते हैं जो हवा तक पहुंचती है और ध्वनि तरंग बनाती है।
भूकंप का केंद्र जितना उथला होगा, उतनी ही अधिक ऊर्जा और ध्वनि उत्पन्न हो सकती है।
ट्विटर पोस्ट
दिल्ली का भूकंप
दिल्ली में हाल के वक़्त का सबसे तेज शक्तिशाली भूकंप जिसने पूरे भारत को भी जगा कर घरों से बाहर निकाल दिया....#earthquake pic.twitter.com/tg85XrLAdL
— DK JAIN (@dkj1308) February 17, 2025