
दिल्ली के पश्चिम विहार में फार्च्यूनर सवार प्रॉपर्टी डीलर को बीच सड़क पर गोलियों से भूना
क्या है खबर?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बीच सड़क पर खूनी खेल खेला गया। यहां के बाहरी पश्चिम विहार इलाके में फार्च्यूनर सवार एक प्रॉपर्टी डीलर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई।
वारदात को शुक्रवार सुबह स्टेट बैंक नगर के पास अंजाम दिया गया। मृतक की पहचान राजकुमार दलाल के रूप में हुई है और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे।
सुबह वे अपने घर से जिम जा रहे थे, तभी कार सवार युवकों ने उनको गोली मारी।
हत्या
8 से 10 राउंड की गई गोलीबारी
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार सवार युवकों ने दलाल की फार्च्यूनर के आगे अपना वाहन खड़ा और उतरकर अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू कर दिया।
इस दौरान करीब 8 से 10 राउंड गोलीबारी की गई। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित किया गया।
पुलिस को घटनास्थल से खाली खोखे मिले हैं। परिवार का कहना है कि दलाल की किसी से दुश्मनी नहीं थी। मामला रंजिश का लग रहा है।
ट्विटर पोस्ट
घटना के बाद मौजूद पुलिस
VIDEO | Delhi: Unidentified miscreants open fire at a vehicle in Vikaspuri killing a person. Police at the spot. More details awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 11, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/lVmZQiCdk8