LOADING...
दिल्ली की प्रगति मैदान सुरंग में फिसली पुलिसकर्मी की स्कूटी, मौत
दिल्ली के प्रगति मैदान सुरंग में स्कूटी फिसलने से पुलिसकर्मी की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर: एक्स/@kamal002nayan)

दिल्ली की प्रगति मैदान सुरंग में फिसली पुलिसकर्मी की स्कूटी, मौत

लेखन गजेंद्र
Apr 29, 2024
10:51 am

क्या है खबर?

दिल्ली की प्रगति मैदान सुरंग में स्कूटी फिसलने से एक पुलिस उप निरीक्षक की मौत हो गई। मृतक की पहचान एनके पवित्रन के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पवित्रन को लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनको मृत घोषित किया गया। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और हर कोण से जांच की जा रही है।

हादसा

27 अप्रैल को हुआ हादसा

आज तक के मुताबिक, हादसा 27 अप्रैल को हुआ। पवित्रन अपनी स्कूटी से रात करीब 10:30 बजे आईपी एक्सटेंशन स्थित घर जा रहे थे, तभी उनकी स्कूटी सुरंग में फिसलकर डिवाइडर से टकरा गई और वे बेसुध होकर वहीं गिर पड़े। पुलिस ने बताया कि पवित्रन मूलरूप से केरल के रहने वाले थे और दिल्ली पुलिस में पूर्वी जिले की क्राइम ब्रांच टीम में शामिल थे। उनके परिवार को सूचना दे दी गई है।

जांच

क्या पानी की वजह से हुआ हादसा?

खबरों के मुताबिक, हादसे का कारण पानी का फैलाव बताया जा रहा है, जबकि दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) का कहना है कि हादसे की वजह पानी नहीं है। विभाग की ओर कहा गया है कि समय-समय पर सुरंग की जांच की जाती है और दिक्कतें ठीक की जाती हैं। बता दें कि इससे पहले पिछले साल 24 मई को सुरंग में एक बाइक सवार की जान गई थी।