Page Loader
एयर कनाडा में बम की धमकी देने वाले ईमेल का खुलासा, मेरठ के किशोर की पहचान
एयर कनाडा में बम की धमकी देने वाला मेरठ का किशोर (प्रतीकात्मक तस्वीर: विकिमीडिया)

एयर कनाडा में बम की धमकी देने वाले ईमेल का खुलासा, मेरठ के किशोर की पहचान

लेखन गजेंद्र
Jun 11, 2024
04:36 pm

क्या है खबर?

दिल्ली से टोरंटो जाने वाले एयर कनाडा के विमान (AC43) में 4 जून को बम की सूचना से दहशत फैलाने वाले की पहचान हो गई है। दिल्ली पुलिस ने इसे 13 वर्षीय किशोर की शरारत बताई है। इंडिया टुडे के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाले किशोर ने मस्ती करने के लिए मोबाइल फोन से ईमेल किया था। यह ईमेल उड़ान से महज एक घंटे पहले भेजा गया था। पुलिस ईमेल का पता लगाते हुए मेरठ पहुंची थी।

जांच

बच्चे ने मजे के लिए भेजी थी मेल

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने बताया कि ईमेल की जांच में पता चला कि इसे मेरठ से भेजा गया था। पुलिस टीम जब मेरठ में किशोर के घर पहुंची तो उसने सब कबूल किया। किशोर ने बताया कि टीवी पर मुंबई की एक उड़ान में बम की खबर देखकर उसके मन में शरारत सूझी थी और उसने मजे के लिए मेल भेज दिया। उसने सोचा था कि पुलिस मेल का पता नहीं लगा सकेगी।

घटना

बच्चे की काउंसिलिंग की गई

पुलिस अधिकारी ने बताया कि किशोर ने अपनी मां के मोबाइल से एक नया फर्जी ईमेल बनाया और उनके इंटरनेट से इसे भेज दिया। बाद में उसे डिलीट कर दिया। अगली सुबह जब उसने टीवी पर बम की खबर देखी तो उसने अपनी मां को इसकी जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। बच्चे को किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश कर उसकी काउंसिलिंग कराई गई, बाद में माता-पिता को सौंप दिया गया।