दिल्ली पुलिस ने कहा, पहलवानों को इंडिया गेट पर अनशन की अनुमति नहीं दी जाएगी
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को इंडिया गेट पर प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि इंडिया गेट प्रदर्शन स्थल नहीं है, इसलिए यहां किसी प्रकार के धरने और प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जा सकती। बता दें कि पहलवानों ने अपने मेडल हरिद्वार में गंगा में प्रवाहित करने के बाद इंडिया गेट पर आमरण अनशन करने का ऐलान किया है।
पहलवानों ने जंतर-मंतर पर दिया था महीने भर धरना
यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पहलवान पिछले एक महीने से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे, लेकिन 28 मई को नए संसद भवन की ओर कूच करने के कारण पुलिस ने पहलवानों के वहां से हटा दिया। दिल्ली के पुलिस उपायुक्त सुमन नलवा ने कहा कि किसी अन्य स्थल के लिए पहलवानों को अनुमति लेनी होगी और उसके बाद ही उन्हें धरना और प्रदर्शन की मंजूरी मिलेगी।