दिल्ली पुलिस ने अल-फलाह विश्वविद्यालय के चेयरमैन को 2 समन जारी किए, पूछताछ के लिए बुलाया
क्या है खबर?
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने लाल किला के पास विस्फोट से जुड़े एक मामले में फरीदाबाद स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय के चेयरमैन जावेद अहमद सिद्दीकी को तलब किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सिद्दीकी को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) और राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा चिह्नित कथित धोखाधड़ी और अनियमितताओं के संबंध में समन जारी किया गया है। उनको अल-फलाह चैरिटेबल ट्रस्ट की मान्यता और वित्तपोषण से संबंधित दस्तावेजों के साथ अपराध शाखा के सामने आना है।
जांच
अपराध शाखा ने दर्ज कराई थी 2 FIR
UGC और NAAC की ओर से शनिवार 15 नवंबर को गंभीर चिंता जताए जाने के बाद अपराध शाखा ने विश्वविद्यालय के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में 2 FIR दर्ज कराई थी। एक अधिकारी ने कहा कि दोनों नियामक संस्थाओं ने विश्वविद्यालय के मान्यता संबंधी दावों की समीक्षा के बाद बड़ी अनियमितताओं को चिह्नित किया और अपने निष्कर्ष कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सौंपे हैं। सिद्दीकी को फर्म, ट्रस्ट और मान्यता से संबंधित सभी दस्तावेज जमा करने होंगे।
कनेक्शन
विश्वविद्यालय का दिल्ली विस्फोट से कनेक्शन
लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए कार विस्फोट में 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि 20 से अधिक घायल हुए हैं। घटना से एक दिन पहले डॉक्टर मुजम्मिल शकील और डॉक्टर शाहीन सईद को गिरफ्तार किया गया था। इनकी गिरफ्तारी से जैश आतंकी मॉड्यूल का खुलासा हुआ और 2,900 किलो विस्फोटक के साथ हथियार बरामद हुए। ये दोनों अल-फलाह विश्वविद्यालय से जुड़े थे। विस्फोट में मारा गया संदिग्ध आतंकी डॉक्टर उमर नबी भी अल-फलाह में पढ़ाता था।
खामियां
NAAC को मिली थी मान्यता संबंधी खामियां
विस्फोट की घटना के बाद NAAC ने अल-फलाह की वेबसाइट में इंजीनियरिंग स्कूल और ट्रेनिंग स्कूल की झूठी मान्यता पर सवाल उठाए और नोटिस जारी किया था। संभावना जताई जा रही है कि विस्फोट से जुड़े कई संदिग्ध विश्वविद्यालय से जुड़े रहे, जिसके चलते जांचकर्ता संस्थागत रिकॉर्ड, वित्तीय लेन-देन और प्रशासनिक स्वीकृतियों की जांच कर रहे हैं। अल-फलाह के तहत 9 संगठन संचालित होते हैं। अब सभी जांच के घेरे में हैं।