
NEET में दूसरे परीक्षार्थियों की जगह बैठने वाले गिरोह का खुलासा, AIIMS के 4 छात्र गिरफ्तार
क्या है खबर?
दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) में दूसरों की जगह बैठने वाले गिरोह का खुलासा किया है। उन्होंने मामले में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के 2 छात्रों को गिरफ्तार किया। 2 अन्य छात्र महाराष्ट्र से पकड़े गए हैं।
दिल्ली से गिरफ्तार होने वाले छात्रों में नरेश बिश्नोई और संजय यादव शामिल हैं, वहीं महाराष्ट्र के नागपुर में महावीर और जितेंद्र को गिरफ्तार किया गया। ये सभी BSC रेडियोलॉजी विभाग के छात्र हैं।
पर्दाफाश
नरेश बिश्नोई पर गिरोह चलाने के आरोप
रिपोर्ट्स के मुताबिक, BSC रेडियोलॉजी विभाग के द्वितीय वर्ष के छात्रों पर गिरोह चलाने का आरोप है। बताया जा रहा है कि बिश्नोई ने प्रथम वर्ष के छात्रों से परीक्षा दिलवाई थी।
दिल्ली पुलिस ने बिश्वोई को उस समय गिरफ्तार किया जब वह अपनी द्वितीय वर्ष की परीक्षा दे रहा था। सभी आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बिश्वोई के कहने पर परीक्षा दी थी। परीक्षा के लिए एक छात्र से 7 लाख रुपये में सौदा तय हुआ था।