Page Loader
दिल्ली पुलिस के 2 जवानों ने किया 100 से अधिक बार रक्तदान, पॉडकास्ट में बताई कहानी
दिल्ली पुलिस के 2 पुलिसकर्मियों ने लगाया रक्तदान में शतक (तस्वीर: pixabay)

दिल्ली पुलिस के 2 जवानों ने किया 100 से अधिक बार रक्तदान, पॉडकास्ट में बताई कहानी

लेखन गजेंद्र
Jun 16, 2023
07:41 pm

क्या है खबर?

दिल्ली पुलिस के 2 जवानों ने रक्तदान में शतक लगाया है। उन्होंने 100 से अधिक बार रक्तदान करके पुलिस विभाग में इस मुहिम को आंदोलन से जोड़ने का काम किया। पुलिस विभाग के वीडियो पॉडकास्ट में हेड कांस्टेबल अमित फोगाट और कांस्टेबल रविंद्र धारीवाल 17 जून को अपने समर्पण की कहानी बताएंगे। दोनों पुलिसकर्मी दिल्ली पुलिस की जीवन दायिनी पहल के साथ जुड़े हुए हैं और लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक भी करते हैं।

समर्पण

घरवाले रक्तदान से करते हैं मना

हेड कांस्टेबल फोगाट ने ट्रेलर में बताया, "मेरे घर में रक्तदान को लेकर ज्यादा जागरूकता नहीं है। जब कभी मैं दोबारा दूध मांगता हूं तो घरवाले कहते हैं कि इसका कोई फायदा नहीं है, जो खून बना है, वो दान में ही देना है।" कांस्टेबल धारीवाल अपनी कहानी साझा कर बताते हैं कि उनकी दादी उनको रक्तदान के लिए टोकती थीं। वह कहती थीं, "सारा खून पानी बना लिया है, तुझे जरूरत पड़ेगी तो क्या कोई देने आएगा?"

ट्विटर पोस्ट

सुनिए रक्तदान करने वाले दिल्ली पुलिस के 2 जवानों की कहानी