Page Loader
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से मिली जमानत

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत

लेखन गजेंद्र
Feb 25, 2025
05:53 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान को मंगलवार को पुलिस टीम पर कथित हमले के मामले में अग्रिम जमानत मिल गई। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने खान को 25,000 रुपये का जमानत बांड भरने का आदेश दिया और जांच टीम के साथ सहयोग करने और मामले से जुड़े सबूतों से छेड़छाड़ न करने का भी निर्देश दिया है। कोर्ट ने AAP विधायक को बिना पूर्व अनुमति के देश छोड़ने पर भी रोक लगाई है।

जमानत

कोर्ट से मिल चुकी थी गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण

इससे पहले 13 फरवरी को कोर्ट ने ओखला से विधायक खान की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए अंतरिम संरक्षण प्रदान किया था। खान ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। खान पर आरोप था कि उन्होंने जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमले का नेतृत्व किया था और घोषित अपराधी को भागने में मदद की थी। पुलिस ने उनके घर के बाहर नोटिस भी चस्पा किया था।

विवाद

क्या है पूरा मामला?

दिल्ली पुलिस का कहना है कि अपराध शाखा की टीम कोर्ट से भगोड़ा घोषित हत्या के आरोपी शावेज खान को पकड़ने के लिए जामिया नगर गई थी। आरोप है कि AAP विधायक खान की मौजूदगी में पुलिस की कार्रवाई पर बाधा उत्पन्न की गई और पुलिस इंस्पेक्टर पर हमला हुआ। इस दौरान विधायक ने आरोपी को मौके से भगाने में मदद की। विधायक खान का कहना है कि वह मौके पर अस्थायी पंपों की जांच के लिए पहुंचे थे।