Page Loader
दिल्ली: परामर्श के लिए आए मरीज ने वरिष्ठ न्यूरोसर्जन को चाकू मारा, बाल-बाल बचे
दिल्ली में सर गंगाराम अस्पताल के चिकित्सक पर मरीज ने किया चाकू से हमला (प्रतीकात्मक तस्वीर: pixabay)

दिल्ली: परामर्श के लिए आए मरीज ने वरिष्ठ न्यूरोसर्जन को चाकू मारा, बाल-बाल बचे

लेखन गजेंद्र
Jul 26, 2023
05:38 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में सर गंगाराम अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन पर एक मरीज ने चाकू से हमला कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने मरीज को पकड़ लिया, जिससे डॉक्टर बाल-बाल बच गए। मरीज की पहचान बिहार निवासी राजकुमार (21) के रूप में हुई है। उसका न्यूरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ सतनाम सिंह छाबड़ा से इलाज चल रहा है। राजकुमार दोपहर 3ः30 बजे OPD में आया और उसकी जेब में छोटा चाकू था। इसी दौरान उसने मौके पाकर हमला कर दिया।

हमला

2021 से चल रहा है अवसाद का इलाज

जानकारी के मुताबिक, राजकुमार का डॉक्टर छाबड़ा की निगरानी में वर्ष 2021 से अवसाद का इलाज चल रहा है। लोगों ने बताया कि जब वह इलाज कराने आया तो गुस्से में था। वह गर्दन पर हमला करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि डॉक्टर छाबड़ा के अंगूठे में चाकू लगा है। मरीज के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। छाबड़ा अस्पताल में 3 दशक से कार्यरत हैं।

ट्विटर पोस्ट

सर गंगाराम में डॉक्टर पर चाकू से हमला