Page Loader
दिल्ली-NCR के कई मॉल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, लिखा- बस कुछ घंटे बाकी
दिल्ली-NCR के कई मॉल को मिली बम से उड़ाने की धमकी (फाइल तस्वीर: फेसबुक)

दिल्ली-NCR के कई मॉल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, लिखा- बस कुछ घंटे बाकी

लेखन Manoj Panchal
Aug 20, 2024
02:28 pm

क्या है खबर?

देश की राजधानी दिल्ली और उससे जुड़े हरियाणा के शहर गुरुग्राम के कई शॉपिंग मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई है। ईमेल में लिखा गया है कि बम कुछ ही घंटों में फटने वाले हैं। पुलिस ने कहा कि जैसे ही ईमेल मिला, उन्होंने परिसर के अधिकारियों को सूचित कर दिया है।

रिपोर्ट 

धमकी में इन माल्स का नाम

दिल्ली पुलिस के अनुसार, चाणक्य मॉल (दिल्ली), सेलेक्ट सिटीवॉक (साकेत), एम्बिएंस मॉल (गुरुग्राम), डीएलएफ (गुरुग्राम), सिने पोलिस, पैसिफिक मॉल, प्राइमस हॉस्पिटल और यूनिटी ग्रुप को धमकी भरे ईमेल मिले हैं। दिल्ली पुलिस ने सूचना मिलने के तुरंत बाद जांच शुरू कर दी है। बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। ANI की रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक कोई बम नहीं मिला है।

पुरानी धमकी

पहले भी मिल चुकी हैं ऐसी ही कई धमकियां

पिछले कुछ समय से इस तरह की कई धमकियां मिल रही हैं। ये धमकियां माल्स, अस्पतालों, स्कूल और एयरपोर्ट समेत कई भीड़-भाड़ वाली जगहों के बारे में मिलती हैं। हालांकि, अभी तक किसी जगह पर ऐसी कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। दो दिन पहले ही जयपुर के कई अस्पतालों में, वहीं 19 अगस्त को गुवाहाटी के मॉल में भी इसी तरह की धमकी मिली थी।