दिल्ली: कभी भी गिर सकते हैं सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट के 12 टावर, खाली करने का नोटिस
क्या है खबर?
दिल्ली नगर निगम ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर में स्थित सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट के 12 टावरों को खाली करने का नोटिस दिया है। आशंका है कि यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
NDTV के मुताबिक, 18 दिसंबर को दिए गए नोटिस में कहा गया है कि सोसायटी खतरनाक और रहने लायक नहीं है, इसलिए इसे 7 दिन में खाली किया जाए।
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने इसे ध्वस्त करने का फैसला किया है।
नोटिस
क्या बोला RWA?
रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) का कहना है कि वह मकानों को छोड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन नए फ्लैट बनने तक उन्हें प्राधिकरण की ओर से किराए का भुगतान हो।
RWA अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार राकेश ने कहा कि टॉवर खतरनाक है और सभी चाहते हैं कि इसे जल्द से जल्द ध्वस्त किया जाए, लेकिन DDA पहले किराया जारी करे।
बता दें, टावर A, B, C, D, E, F, G, H, I, J, K L के फ्लैट खतरनाक स्थिति में हैं।
जांच
2007-2009 में बने थे फ्लैट
रिपोर्ट के मुताबिक, अपार्टमेंट परिसर में 2007-09 में 336 मध्यम-आय समूह (MIG) और उच्च-आय समूह (HIG) फ्लैटों का निर्माण हुआ था।
खराब गुणवत्ता वाले निर्माण की निवासियों की शिकायतों के बाद DDA ने नेशनल काउंसिल ऑफ सीमेंट एंड बिल्डिंग मटेरियल (NCCBM), IIT-दिल्ली के संरचनात्मक सलाहकार और दिल्ली के श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल रिसर्च (SLR) से जांच कराई।
सलाहकारों ने कंक्रीट के खराब होने के कारण टावरों को जल्द से जल्द खाली करने और नष्ट करने का सुझाव दिया था।