LOADING...
दिल्ली: सत्ता गंवाने के बाद नगर निगम पर काबिज AAP का बड़ा कदम, हाउस टैक्स माफ
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली वालों का हाउस टैक्स माफ किया

दिल्ली: सत्ता गंवाने के बाद नगर निगम पर काबिज AAP का बड़ा कदम, हाउस टैक्स माफ

लेखन गजेंद्र
Feb 24, 2025
01:01 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के विधानसभा चुनाव में अपनी सत्ता गंवाने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) फिर लोगों को साधने की कोशिश में जुट गई है। दिल्ली नगर निगम की बागडोर संभाल रही पार्टी ने बड़ा फैसला लेते हुए हाउस टैक्स माफ करने का फैसला लिया है। सोमवार को राज्यसभा सांसद संजय सिंह, मेयर महेश कुमार और निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने इसकी घोषणा की। संजय ने कहा कि समय पर हाउस टैक्स का भुगतान करने वालों का पिछला बकाया माफ होगा।

घोषणा

इस तरह से दी जाएगी राहत

सांसद ने कहा कि दिल्ली वाले अगर वित्तीय वर्ष 2024-25 में समय से हाउस टैक्स का भुगतान करते हैं तो उनका पिछला सारा बकाया हाउस टैक्स माफ होगा। साथ ही वित्तीय वर्ष 2025-26 में 100 से 500 गज के मकानों का हाउस टैक्स आधा किया जाएगा और 100 गज से छोटे मकानों का हाउस टैक्स माफ होगा। जिन घरों में दुकानें चल रही हैं, उनका भी टैक्स माफ होगा और 1,300 हाउसिंग अपार्टमेंट का टैक्स भी 25% तक माफ होगा।

ट्विटर पोस्ट

हाउस टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान