
दिल्ली मेट्रो: नोएडा सेक्टर 59 स्टेशन पर 90 प्रतिशत टिकट मशीनें बंद, DMRC ने बताया कारण
क्या है खबर?
दिल्ली मेट्रो के नोएडा सेक्टर 59 स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक टिकट वेंडिंग मशीनों के काम नहीं करने पर एक यात्री ने इन्हें दिखावटी बताया है। यहां 5 में से 4 मशीनें बंद हैं।
यात्री ने दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) को ट्विटर पर टैग कर लिखा, 'नोएडा मेट्रो स्टेशन 59 पर इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीनों की भरमार है, लेकिन 90 प्रतिशत मशीनें दिखावटी हैं और हमेशा खराब रहती हैं। जनता के लिए सिस्टम ठीक नहीं चल रहा है।'
समस्या
DMRC ने कहा- रात के दौरान टिकट मशीन काम नहीं करतीं
यात्री के ट्वीट पर DMRC ने जवाब दिया कि सभी टिकट वेंडिंग मशीनें ठीक हैं और सेवा योग्य हैं, व्यस्त समय में देर शाम टिकट मैनुअल बेचे जाते हैं, इसलिए मशीनों को देर रात के दौरान सेवा से बाहर रखा जाता है।
इस जवाब पर ट्विटर यूजर ने लिखा, 'स्टेशन पर 5 में से 1 मशीन सही थी और बाकी बंद। ऑपरेटर भी नहीं थे। शाम 6ः00 बजे को देर रात नहीं कहते हैं। लाइन में लगना जरूरी है क्या?'
ट्विटर पोस्ट
दिल्ली मेट्रो के स्टेशन की खराब व्यवस्था पर यात्री ने की शिकायत
नोएडा मेट्रो स्टेशन 59 पर इलैक्ट्रोनिक टिकट मशीनों की भरमार है मगर 90% मशीनें दिखावटी है..अथवा हमेशा खराब रहती है..या आप ऐसा भी कह सकते हो कि जनता के लिए कोई भी सिस्टम ठीक नहीं चल रहा है..हर पद पर भूतिया बैठे हैं
— Vka (@Vijay_kr_arora) June 15, 2023
इसलिए यहां सब कुछ अपने आप घिसट- घिसट कर चलता है 😁@OfficialDMRC pic.twitter.com/HQzInPNlcx