दिल्ली मेट्रो की 'ब्लू लाइन' पर सेवा बाधित, केबल चोरी होने से ट्रेन की रफ्तार थमी
दिल्ली की जीवनरेखा कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो की सेवा गुरुवार को 'ब्लू लाइन' पर बाधित रहेगी। मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच केबल चोरी होने से इस रूट पर मेट्रो चलने की संभावना कम है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने एक्स पर बताया कि इस रूट पर केबल की समस्या का निस्तारण रात में परिचालन समाप्त होने के बाद किया जाएगा। इस दौरान प्रभावित रूट पर ट्रेनें सीमित गति से चलेंगी।
दफ्तर जाने वालों की आफत
सुबह-सुबह दफ्तर के लिए घर से निकलने वालों के लिए समस्या खड़ी हो गई है। दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन दिल्ली के द्वारका को नोएडा और गाजियाबाद के वैशाली से जोड़ती है। ऐसे में इस लाइन पर केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि नोएडा और गाजियाबाद के भी यात्री सबसे अधिक होते हैं। दिल्ली मेट्रो ने एक्स पर कहा कि गति थमने से यात्रा में देरी हो सकती है, इसलिए यात्री अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं।