अब दिल्ली मेट्रो में ले जा सकेंगे शराब की 2 सीलबंद बोतलें, नियमों में हुआ बदलाव
क्या है खबर?
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने यात्रियों को मेट्रो की सभी लाइनों पर अपने साथ शराब की 2 बोतलें ले जाने की अनुमति दी है। हालांकि, ये बोतलें सील बंद होनी चाहिए।
शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की एक समिति की बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया था, जिसे मंजूरी मिलने के बाद DMRC ने अपनी अंतिम मुहर लगा दी है।
मेट्रो के अंदर शराब पीने पर प्रतिबंध अभी भी जारी रहेगा।
मंजूरी
अभी तक सिर्फ एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर थी मंजूरी
DMRC के प्रधान कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट संचार) अनुज दयाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पहले के आदेश में दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर अन्य लाइन पर शराब ले जाना प्रतिबंधित था, लेकिन अब सभी लाइनों पर शराब ले जाने की अनुमति दे दी गई है।
DMRC ने इस सुविधा को मंजूरी देने के साथ ही उचित व्यवहार बनाए रखने और नशे में अभद्र व्यवहार न करने की अपील भी की है।