दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर रील बनाने के लिए स्टंटबाजों ने ब्लॉक किया राजमार्ग, सामने आया वीडियो
सड़क पर स्टंट दिखाने और इंस्टाग्राम रील्स बनाने वालों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें कुछ लोग दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को लगभग ब्लॉक करके रील बनाते दिख रहे हैं। एक यूजर ने यह वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का हाल देखिए। मेरठ में टोल प्लाजा के पास 20 से ज्यादा गाड़ियों को खड़ी करके स्टंटबाजी हुई, रील शूट हुई। एक्सप्रेसवे ब्लॉक करके बैठे हैं रील पुत्र।' यूजर ने वीडियो में मेरठ पुलिस को टैग किया।
जान जोखिम में डालकर कर रहे शूटिंग
वीडियो में दिख रहा है कि एक कार में कुछ लोग सवार हैं और जान जोखिम में डालकर खिड़कियों से बाहर निकले हुए हैं। कार चालक राजमार्ग पर कार को गोल-गोल घुमा रहा है, वहीं 20 से अधिक कारें एक्सप्रेसवे पर खड़ी हैं। बता दें, यह पहली बार नहीं है जब एक्सप्रेसवे से ऐसा वीडियो सामने आया है। इससे पहले भी कुछ लोग कार की छत पर बैठकर केक काटते और खिड़कियों से लटककर रील बनाते देखे गए हैं।