दिल्ली MCD चुनाव: केजरीवाल की रैली में 20 AAP नेताओं के मोबाइल फोन चोरी, मामला दर्ज
क्या है खबर?
दिल्ली नगर निगम (MCD) के 4 दिसंबर को होने वाले चुनावों को लेकर राजनीतिक दल पूरे जोर-शोर से प्रचार में जुटे हैं।
इसी कड़ी में बुधवार को आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मलकागंज में रैली निकाली थी।
इसमें चोरों ने हाथ की सफाई दिखाते हुए विधायक अखिलेशपति त्रिपाणी समेत 20 AAP नेताओं के मोबाइल फोन चुरा लिए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
शिकायत
सचिवों की शिकायत पर दर्ज किया मामला- DCP
दिल्ली उत्तर के पुलिस उपायुक्त (DCP) सागर कलसी ने बताया कि MCD चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रोड शो निकाला था। इसमें AAP विधायकों सहित सैकड़ों नेता शामिल हुए थे। उस दौरान चोरों ने 20 AAP नेताओं के मोबाइल फोन पार कर लिए।
उन्होंने बताया कि विधायक अखिलेश त्रिपाठी, विधायक सोमनाथ भारती और AAP नेता गुड्डी देवी के सचिवों की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है।
अपील
केजरीवाल ने की काम करने वालों को वोट देने की अपील
रोड शो से पहले केजरीवाल ने एक सभा को संबोधित करते हुए लोगों से काम करने वालों को वोट देने की अपील की थी।
उन्होंने कहा, "आप लोगों ने हमारे स्कूल, अस्पतालों को ठीक करने का मौका दिया और हमने सब कर के दिखाया। मोहल्ला क्लिनिक बनाए, फ्री बिजली दी, लेकिन सफाई मेरे हाथ में नहीं है।"
उन्होंने कहा, "यदि नगर निगम उनके अधीन आएगा तो वह उसे भ्रष्टाचार मुक्त कर देंगे। ऐसे में काम करने वालों को वोट दें।"
वादा
केजरीवाल ने किया MCD कर्मचारियों को समय पर वेतन देने का वादा
सभा के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनाने वाले नारे की मुहिम पर ही लोगों से वोट देने की अपील की।
उन्होंने कहा, "दिल्ली में आपको डबल इंजन की सरकार बनाने की जरूरत है। ऐसे में चुनाव में 'केजरीवाल की सरकार, केजरीवाल का पार्षद' का नारा होना चाहिए। मैं वादा करता हूं कि सभी MCD कर्मचारियों को समय पर वेतन दिया जाएगा और संविदा पर लगे सभी कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा।"
चुनाव
दिल्ली में कब होंगे MCD के चुनाव?
MCD चुनाव के लिए 250 वार्डों में 4 दिसंबर को मतदान होगा तथा 7 दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और AAP के बीच है। भाजपा पिछले दो दशक से अधिक समय से यहां सत्ता पर काबिज है, वहीं AAP पहली बार नगर निगम चुनाव जीतने की कोशिश में लगी हुई है।
2017 में हुए चुनाव में भाजपा ने 181 सीटों पर कब्जा किया था, वहीं AAP के हिस्से में 48 सीटें आई थीं।