मंत्री पद का लालच देकर तीन विधायकों को ठगा, आरोपी गिरफ्तार
खुद को एक सांसद का निजी सहायक बताकर विधायकों को ठगने के आरोप में पुलिस ने संजय तिवारी नामक शख्स को गिरफ्तार किया है। संजय ने अरुणाचल प्रदेश के तीन विधायकों को मंत्री पद का लालच देकर पैसे लिए थे। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने संजय को उनके दिल्ली स्थित घर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने संजय के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आइये, इस मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।
विधायकों ने मांगा अरुणाचल प्रदेश में मंत्री पद
शिकायत में कहा गया है कि संजय तिवारी ने अरुणाचल के तीन विधायकों से संपर्क किया। विधायकों ने पुलिस को बताया कि दिल्ली में एक कार्यक्रम में संजय से उनसे मुलाकात हुई, जिसमें उसने खुद को सांसद का निजी सहायक बताया था। विधायकों ने कहा कि संजय ने उन्हें हर प्रकार की राजनीतिक मदद का आश्वासन दिया था। विधायकों ने संजय से अरुणाचल प्रदेश सरकार में मंत्री पद दिलाने में मदद की मांग की।
सांसद ने दी पुलिस में शिकायत
संजय ने विधायकों से पैसे की मांग करते हुए कहा कि वह सांसद से इस बारे में बात करेंगे। इसके बाद विधायकों ने संजय के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपी पैसे लेकर फरार हो गया। विधायकों ने जब इसे लेकर सांसद से मुलाकात की तो उन्हें पता चला कि वो ठगे गए हैं। सांसद को जब पता चला कि उनके नाम पर विधायकों को ठगा गया है तो उन्होंने दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत दी।
आरोपी का सांसद से कोई संबंध नहीं
पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि संजय तिवारी का किसी सांसद से कोई संबंध नहीं है। पुलिस ने पाया कि संजय किसी और के निमंत्रण पर कार्यक्रम में गए थे। पुलिस ने संजय को गिरफ्तार कर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।