दिल्ली: मंडावली में मंदिर का अतिक्रमण हटाने पर हंगामा, सुरक्षा बलों की महिलाओं से झड़प
दिल्ली के मंडावली इलाके में गुरुवार को हनुमान मंदिर का अतिक्रमण हटाने पहुंची जिला प्रशासन की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। टीम यहां पुलिस और सुरक्षा बलों को लेकर मंदिर की रेलिंग हटाने पहुंची थी। टीम को देखते ही लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और नारेबाजी की। महिलाओं की सुरक्षा बलों के साथ झड़प भी हुई। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। भारी विरोध को देखते हुए इलाके में अर्धसैनिक बल तैनात हैं।
पुलिस के समझाने पर भी नहीं माने स्थानीय लोग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने लोगों को समझाने का प्रयास किया कि मंदिर को नहीं तोड़ा जाएगा, केवल इसके आसपास की रेलिंग और अतिक्रमण को हटाना जाना है, लेकिन स्थानीय लोग नहीं माने। भाजपा के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी विरोध में शामिल हैं। उनका कहना है कि मंदिर काफी पुराना है, इसलिए इसकी रेलिंग को नहीं तोड़ना चाहिए। हंगामे के दौरान पुलिस ने इलाके की सड़क को बंद कर दिया।