दिल्ली में 4 दिन नहीं मिलेगी शराब, विधानसभा चुनाव के दौरान बंद रहेंगी दुकानें
क्या है खबर?
दिल्ली में विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 4 दिन शराब की बिक्री और खरीद पर प्रतिबंध लगा दिया है। राष्ट्रीय राजधानी में 4 दिन का 'ड्राई डे' घोषित किया गया है।
दिल्ली के आबकारी आयुक्त ने शराब बिक्री लाइसेंस धारकों के लिए आबकारी नियम-2010 के तहत 4 दिन का 'शुष्क दिवस' घोषित करते हुए कहा कि 3 से 5 फरवरी और 8 फरवरी को शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी।
फैसला
3 फरवरी को शाम 6 बजे बंद हो जाएंगी दुकानें
दिल्ली में 3 फरवरी को शाम 6 बजे सभी शराब की दुकानें बंद हो जाएंगी और शराब की बिक्री अपराध होगी।
यह निर्णय 5 फरवरी को शाम 6 बजे तक लागू रहेगा, जब तक मतदान समाप्त नहीं होता। इसके बाद दुकानें खुल सकेंगी।
इसके अलावा 8 फरवरी को भी शराब की बिक्री और खरीद प्रतिबंधित रहेगी।
आदेश सभी दुकान, होटल, रेस्टोरेंट, क्लब, शराब परोसने-बेचने वाले किसी भी प्रतिष्ठान, गैर-स्वामित्व वाले क्लब, स्टार होटलों और लाइसेंस प्राप्त प्रतिष्ठानों पर लागू होगा।
चुनाव
दिल्ली में 5 फरवरी को है मतदान
दिल्ली में 5 फरवरी को 70 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा, जिसके परिणाम 8 फरवरी को आएंगे। इस बार 699 उम्मीदवार मैदान में हैं, जो 2020 में 272 से अधिक हैं।
दिल्ली में पिछले 2 चुनाव आम आदमी पार्टी (AAP) बड़े अंतर से जीतकर सरकार बना रही है। 2015 में उसने 67 और 2020 में 62 सीटें जीती थीं।
इस बार भाजपा और कांग्रेस के साथ (AAP) का मुकाबला काफी कड़ा है।