दिल्ली: कीर्ति नगर में तेज रफ्तार DTC बस पलटी, यात्री घायल
दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में मंगलवार अलसुबह बड़ा हादसा होते-होते बचा। यहां रिंग रोड पर दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की बस अचानक पलट गई, जिससे यात्री घायल हुए हैं। हादसा तड़के 3:45 बजे हुआ। हादसे के समय बस में 15 यात्री सवार थे। हादसे का कारण बस का तेज रफ्तार में बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि हादसे में एक यात्री घायल हुआ है। सड़क पर सुबह के समय भीड़ न होने से बड़ी दुर्घटना टल गई।
डिवाइडर पर चढ़कर पलटी
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि DTC की रूट नंबर 763 बस अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) से उत्तम नगर जा रही थी। तभी तेज रफ्तार के कारण बस डिवाइडर पर चढ़ गई। बस का चालक अनियंत्रित हो गया और बस पलट गई। पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना पर टीम मौके पर पहुंच गई थी। सभी 15 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बस को क्रेन के माध्यम से उठाया गया। मामले की जांच चल रही है।