
दिल्ली: G-20 शिखर सम्मेलन के कारण बंद रहेंगे कई मार्ग, कैसे पहुंचे एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन?
क्या है खबर?
दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर नई दिल्ली जिला पूरी तरह नियंत्रित होगा, जबकि महात्मा गांधी मार्ग के अंदर का क्षेत्र शुक्रवार 8 सितंबर को सुबह 5ः00 बजे से रविवार 10 सितंबर को आधी रात तक विनियमित क्षेत्र रहेगा।
इसे देखते हुए दिल्ली में कई मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जाने वालों को दिक्कत न हो, इसके लिए यातायात पुलिस ने दिशा-निर्देश जारी किया।
उन्होंने लोगों को मेट्रो से यात्रा करने का सुझाव दिया है।
सुझाव
सड़क मार्ग से लग सकता है थोड़ा समय
यातायात पुलिस ने सुझाव दिया है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन अपने निजी वाहन या टैक्सी से भी जा सकते हैं, लेकिन सड़क मार्ग पर काफी समय लग सकता है।
उन्होंने समस्या से बचने के लिए समय से पहले निकलने और मेट्रो का उपयोग करने की सलाह दी।
एयरपोर्ट जाने के लिए द्वारका सेक्टर 21 से टर्मिनल-3 तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पकड़ सकते हैं।
इस दौरान परिवहन बसें प्रभावित नहीं होंगी।
ट्विटर पोस्ट
दिल्ली यातायात पुलिस की ओर से दी गई सलाह
यातायात निर्देशिका
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 31, 2023
03 सितंबर, 2023 को आयोजित होने वाले #G20Summit कारकेड रिहर्सल के दृष्टिगत विभिन्न सड़कों पर यातायात विनियम प्रभावी होंगे। कृपया निर्देशिका का पालन करें।#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/MPixA1gIru