Page Loader
दिल्ली के शिक्षकों की एयरपोर्ट पर नहीं लगेगी कोरोना ड्यूटी, सरकार ने वापस लिया फैसला
दिल्ली के शिक्षकों की कोरोना ड्यूटी एयरपोर्ट पर नहीं लगेगी (तस्वीरः ट्विटर/@DelhiAirport)

दिल्ली के शिक्षकों की एयरपोर्ट पर नहीं लगेगी कोरोना ड्यूटी, सरकार ने वापस लिया फैसला

लेखन गजेंद्र
Dec 27, 2022
02:02 pm

क्या है खबर?

दिल्ली सरकार ने अपना आदेश वापस लेते हुए शिक्षकों को कोरोना ड्यूटी पर नहीं भेजने का फैसला किया है। सरकार ने 31 दिसंबर, 2022 से 15 जनवरी, 2023 तक 80 स्कूलों के शिक्षकों की कोरोना ड्यूटी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगाई थी, जिसका काफी विरोध हुआ था। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से बयान जारी कर यह जानकारी दी गई। प्राधिकरण ने बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो सिविल डिफेंस कर्मचारियों को एयरपोर्ट पर तैनात किया जायेगा।

फैसला

दिल्ली सरकार ने बैठक कर अस्पतालों को तैयार रहने को कहा

दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के मामले बढ़ने पर राजधानी के सभी अस्पतालों को तैयार रहने को कहा था। इसके लिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बैठक की थी। केंद्र सरकार की ओर से भी राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को मास्क पहनने का निवेदन किया गया है। बता दें कि अभी भारत में कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 के चार मरीज सामने आये हैं। केंद्र ने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की RTPCR जांच को अनिवार्य किया है।