दिल्ली: गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन की छत का एक हिस्सा गिरा, कई लोग दबे
दिल्ली में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ। सुबह करीब 11ः00 बजे दिल्ली मेट्रो के गोकुलपुरी स्टेशन की छत का एक हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा। इस दौरान वहां से गुजर रहे 4 लोग मलबे में दब गए। यह हादसा उस समय हुआ, जब ट्रैफिक पूरी तरह चालू था। मलबे से लोगों को निकालकर जैसे-तैसे अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में घायल 2 लोग गंभीर बताए जा रहे हैं। स्लैब का एक हिस्सा गिरने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
अभी भी लटका हुआ है झट का एक हिस्सा
पिंक लाइन पर मौजूद गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन 2018 में शुरू हुआ था। हादसे के बाद के वीडियो में दिख रहा है कि स्टेशन की छत का हिस्सा नीचे गिरा हुआ है, जबकि एक अन्य हिस्सा अभी भी लटका है। हादसे की आशंका को देखते हुए मौके पर बचाव दल की एक टीम को पहले से तैनात है और इलाके को घेर लिया गया है। हादसे के समय कुछ वाहन भी स्टेशन के नीचे खड़े थे, जो मलबे में दब गए।