
दिल्ली: हरी नगर के PG में लगी आग, बालकनी से कूदे छात्र
क्या है खबर?
दिल्ली में हरी नगर इलाके के एक पेइंग गेस्ट (PG) में बुधवार को अचानक आग लग गई। आग की जानकारी मिलते ही इमारत में हड़कंप मच गया।
हिंदुस्तान के मुताबिक, हादसे के समय PG में कई छात्र थे। आग लगने के बाद कुछ छात्रों ने बालकनी से कूदने की कोशिश की। हालांकि, किसी को चोट नहीं आई है।
आग की सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। टीम ने कई छात्रों को कूदने से रोका।
हादसा
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगने की जानकारी मिली है। हालांकि, अभी जांच चल रही है।
छात्रों ने बताया कि नियम को ताक पर रखकर PG को चलाया जा रहा था। इमारत में आग बुझाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी।
हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ छात्र बालकनी पर दिख रहे हैं, उनमें एक छात्र बालकनी से नीचे उतरने की कोशिश करता दिख रहा है।
ट्विटर पोस्ट
आग लगने के बाद मची अफरातफरी
वेस्ट डिस्ट्रिक हरी नगर की एक बिल्डिंग मे लगी आग,कई बच्चों ने कूद कर बचाई जान
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) April 17, 2024
बिल्डिंग मे स्टूडेंट लड़कियो के रहने का चल रहा था पीजी #PG
दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया
बताया जा रहा है बिल्डिंग में नियमों को तक मे रख कर चलाया जा रहा था PG
शुरुवाती… pic.twitter.com/seaHFXXbUQ