Page Loader
दिल्ली: हरी नगर के PG में लगी आग, बालकनी से कूदे छात्र
दिल्ली में हरी नगर के PG में लगी आग (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्साबे)

दिल्ली: हरी नगर के PG में लगी आग, बालकनी से कूदे छात्र

लेखन गजेंद्र
Apr 17, 2024
05:40 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में हरी नगर इलाके के एक पेइंग गेस्ट (PG) में बुधवार को अचानक आग लग गई। आग की जानकारी मिलते ही इमारत में हड़कंप मच गया। हिंदुस्तान के मुताबिक, हादसे के समय PG में कई छात्र थे। आग लगने के बाद कुछ छात्रों ने बालकनी से कूदने की कोशिश की। हालांकि, किसी को चोट नहीं आई है। आग की सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। टीम ने कई छात्रों को कूदने से रोका।

हादसा

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग

पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगने की जानकारी मिली है। हालांकि, अभी जांच चल रही है। छात्रों ने बताया कि नियम को ताक पर रखकर PG को चलाया जा रहा था। इमारत में आग बुझाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ छात्र बालकनी पर दिख रहे हैं, उनमें एक छात्र बालकनी से नीचे उतरने की कोशिश करता दिख रहा है।

ट्विटर पोस्ट

आग लगने के बाद मची अफरातफरी